अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके | Hindi Christian Song With Lyrics
क्या आपने लौटकर आये प्रभु के कथन सुने हैं? अगर आप सुनना चाहते हैं, तो हम आपको हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किताबें सेक्शन पर एक नज़र डालने के लिए आमंत्रित करते हैं। परमेश्वर की वाणी को सुनें और मेमने के पदचिह्नों का अनुसरण करें। https://hi.kingdomsalvation.org/books.html
WhatsApp पर हमसे संपर्क करें: https://bit.ly/3dN45SH
Messenger : https://bit.ly/3gw5X4i
सीधा वार्तालाप चैट: https://m.me/kingdomsalvationhi?ref=youtube
अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके | Hindi Christian Song With Lyrics
परमेश्वर के आगे हृदय को शांत करने के हैं ये तरीके:
हटा लो दिल अपना बाहरी चीज़ों से, हो जाओ शांत सामने परमेश्वर के,
अखंड हृदय से प्रार्थना करो परमेश्वर से।
खाओ-पियो परमेश्वर के वचन, आनंद लो उनका, आनंद लो उनका,
परमेश्वर के आगे शांत हृदय से।
चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर, मनन करो उसके कार्य पर अपने हृदय में।
प्रार्थना से आरंभ करो पहले।
प्रार्थना करो नियत समय पर, एकाग्र मन से।
व्यस्त हो या वक्त न हो,
चाहे बीते कुछ भी तुम पर,
प्रार्थना करो सहजता से हर दिन, खाओ-पियो परमेश्वर के वचन।
अपने दिल के करीब लाओ परमेश्वर को, चिंतन करो परमेश्वर के प्रेम पर।
मनन करो परमेश्वर के वचन पर, वचन पर,
ध्यान भटकाएँ जो रोक दो उन विचारों को।
प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
है अहम कदमों में से एक।
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
जब शांत हो दिल इस हद तक,
चिंतन कर पाओ अपने भीतर
और मनन करो परमेश्वर के प्रेम पर हर अवसर पर,
सचमुच उसके करीब आ जाओ
और स्तुति करे पूरी तरह दिल तुम्हारा,
ये प्रार्थना से बढ़कर है, तब होगा कद तुम्हारा।
परमेश्वर के सामने
सचमुच शांत होने पर ही,
प्रभावित होता है पवित्र आत्मा से इंसान।
प्रबुद्ध और प्रकाशित होता है,
मार्गदर्शन पाता है उससे इंसान।
उससे सँवाद करेगा, उसकी इच्छा को ग्रहण कर सकता है इंसान।
अगर यहाँ तक पहुँच सके इंसान, अगर यहाँ तक पहुँच सके इंसान,
तो अपने आत्मिक जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर जाएगा इंसान।
प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
है अहम कदमों में से एक।
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
प्रवेश करने के लिये परमेश्वर के वचनों में,
अपने हृदय को उसके आगे शांत करना,
है अहम कदमों में से एक।
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन,
सबको इस सबक की ज़रूरत है फ़ौरन।
“मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना” से
अधिक देखें स्तुति गीत
अधिक देखें गायन और नृत्य
अधिक देखें भजन संगीत वीडियो
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया: https://hi.godfootsteps.org/
राज्य के अवरोहण का सुसमाचार: https://hi.kingdomsalvation.org/
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के एप्स डाउनलोड करने के लिए आपका स्वागत है।
Google Play: https://play.google.com/store/apps/details?id=org.godfootsteps.thechurchofalmightygod&hl=hi
App Store: https://apple.co/2MJRExp
CAG Hymns – राज्य के नए गीत
Google play: https://bit.ly/3222HWY
App store: https://itunes.apple.com/in/app/id1447653528?l=hi
WhatsApp: +91 970-782-1023
Email: [email protected]