तेरा वचन | Tera Vachan | Hindi Christian Song | Rishi Nair | Raja Mathews
तेरा वचन | Tera Vachan | Hindi Christian Song | Rishi Nair | Raja Mathews
Song – Tera Vachan
Singer – Rishi Nair
Music Director & Lyrics – Raja Mathews
तेरा वचन है मेरे पग का दीपक
मेरे मार्ग का है उजियाला
गुज़रूं अगर मौत की वादियों से
न डरूंगा यीशु है संग
यहोवा मेरा शरण स्थान
गाऊंगा उसकी महीमा का गान
दिया है उसने हमको जो नाम
वो यीशु है
१) आदि में था उसका वचन
वो वचन है यीशु महान
यीशु ही है जीवन की ज्योति
दूर करती जो अंधकार
२) तेरा वचन मधु से भी मीठा
मैं वचन की प्रशंसा करूंगा
चलता रहूं तेरे वचन पे
तू वचन से मुझे सम्हाल
#TeraVachan #AatmikGeet #HindiChristianSong
#RishiNair #RajaMathews #HindiChristianSongWithLyrics