मुश्किलों के समय में | ❤️‍🔥 Heart Touching Song ❤️‍🔥 | New Hindi Christian Song 2023 | Worship Song

मुश्किलों के समय में | ❤️‍🔥 Heart Touching Song ❤️‍🔥 | New Hindi Christian Song 2023 | Worship Song


Praise The Lord

मुश्किलों के समय में, तेरे धीरज के लिए
Song Lyrics 👇👇👇

धन्यवाद देता हूं तुझको…
धन्यवाद देता हूं, मेरे येशु…

१). आशिशो के लिए, बरकतो के लिए
तुझसे जो मिली, उन बातों के लिए
मुश्किलों के समय में, तेरे धीरज के लिए
थामैं जब कमजोर, तेरी कुवत के लिए

धन्यवाद देता हूं तुझको…
धन्यवाद देता हूं, मेरे येशु…

धन्यवाद तेरा धन्यवाद…

१). क्या था में, क्या था घराना मेरा
तू आया, बनके सहारा मेरा
जो कुछ हूं, वो है तेरी दया
तुझ बिन था, जीवन अधूरा मेरा

पीछे मुड़कर जो देखा, तू हाजिर था सदा
मेरे गम और खुशी में, मैंने पाया तुझको सदा
खोना जाऊं कहीं, मेरे पास रेहना खुदा
दिलसे बस ए चाहूं, रहूं साथ तेरे सदा

धन्यवाद देता हूं तुझको…
धन्यवाद देता हूं, मेरे येशु…

धन्यवाद तेरा धन्यवाद…

३). आशाएं, हैं तुझपें मेरी
तुही है, मेरा आसरा
जीवन है, तेरे हाथों में
तुझ पर ही, भरोसा मेरा

पापों की गंदगी से, तूने मुझको छुडाया
जान देके अपनी, मुझको है बचाया
बिछड़ा था तुझसे, मुझे अपना बनाया
थामकर मेरा हाथ, मुझको है चलाया

धन्यवाद देता हूं तुझको…
धन्यवाद देता हूं, मेरे येशु…

धन्यवाद तेरा धन्यवाद…

**********

“और वचन से या काम से जो कुछ भी करो
सब प्रभु येशु के नाम से करो,
और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो”
( कुलुस्सियों ३:१७ )

____________________

“प्रभु येशु मसीह पर विश्वास कर,
तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।”
( प्रेरितों १६:३१ )

____________________

हे यहोवा, मैंने तुझ ही पर अपनी
आशा लगाई है:
हे प्रभु, मेरे परमेश्वर, तू ही उत्तर देगा।
( भजन संहिता ३८:१५ )

____________________
____________________

jesus song
jesus lyrics
jesus songs
jesus hindi song
jesus song hindi
new jesus song
new jesus songs
jesus hindi songs
jesus songs hindi
jesus song hindi lyrics
new jesus songs hindi

Trip.com WW

Scroll to Top