Skip to content

Aasmaan ke neche zameen ke uppar song lyrics

आसमान के नीचे ज़मीन के ऊपर – Aasmaan ke neche zameen ke uppar song lyrics

आसमान के नीचे ज़मीन के ऊपर
बक्शा नहीं है नाम किसी ने
मान करें जिस पर

कुदरत वाला कुवत वाला -2
नाम यीशु बस नाम नाम नाम

  1. एक नाम यीशु सुनाता हूँ
    हर दम हर पल लब पर लाऊँ
    अँखियों से सुखायें ये आँसु – 2
    और दे खुशियों का जाम जाम जाम
  2. यीशु नाम में सुख और चैन मिले
    हर राहत यीशु के कदमों तले -2
    यीशु चरणों में हर दिन गुज़रें -2
    और गुज़रे मेरी हर शाम शाम शाम
  3. यीशु नाम का कोई न सानी
    हर बात है उसकी
    रूहानी कामिल है खुदा और इन्सान भी
    नाम नाम नाम -3
    यीशु नाम