Skip to content

आसमानों में है, मेरा भी एक मकान – Aasmaano mein hai mera bhi ek makaan song lyrics

आसमानों में है, मेरा भी एक मकान – Aasmaano mein hai mera bhi ek makaan song lyrics

आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
आसमानों मे है, मेरा भी एक मकान
उसमें रहेंगे हम जाकर, छोडेंगे जब यह जहाँ

  1. मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही
    उसने किया है वादा, वादा है सच्चा सही
    जगह बनाऊँ जाके, अपने पिता के यहाँ
    आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
  2. लिखा गया मेमने की, पुस्तक में मेरा
    भी नाम मुझ पापी पर हुआ था, उसके पूजन
    का यह काम उसने बचाया है मुझको,
    वह है बड़ा मेहरबान आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
  3. झुठे जहाँ में तसल्ली, कभी नहीं
    पाओगे यीशु के पास बोझ लाओ,
    तभी आराम पाओगे उसके संग रहेंगे हम जाके,
    छोडेंगे जब यह जहाँ आसमानों मे है, मेरा भी एक मकान