Aadi aur anth thu hi hai Yesu thu acha hai song lyrics

Aadi aur anth thu hi hai Yesu thu acha hai song lyrics

Aadi aur anth thu hi hai Yesu thu acha hai song lyrics

1 आदि और अंत तू ही है
अल्फा और ऑमेगा तू ही है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
यीशु तू महान है,
यीशु तू अच्छा है
यीशु तू ज़िन्दा है,
यीशु तू धन्य है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
राजाओं का राजा तू ही है
प्रभुओं का प्रभु तू ही है
2. जीवन भरा पापों से मेरा
मन अंधेरा और अशुद्ध सारा
मेरे पापों से बचाने को
मेरे लिये जीवन दिया है
3. सारे गुनाहगारों के लिये
अपना खून बहाया यीशु ने
खाई कोड़ों की मार भी
दी सलीब पर उसने अपनी जान
4. वायदा किया है तुने
वायदा तू करता है पूरा
वायदे के लिए आते है
बरकतों की बारिश अब उणडेल
5. न्याय करने आने वाला है
न्याय के साथ राज्य करने को
धर्मियों को ले जायेगा
सिंहासन पर राज्य करेगा

Scroll to Top