Aaradhana ho tumhari prabhuji song lyrics
आराधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी जीवन से
उज्वल मन हो दूर करो तुम
भर दो प्रम किरण से-2
सर्वशक्तिमान तू ही महान तू ही ईश्वर है
हृदय के तारों मे, जीवन के साजो पे
तू ही मधुर गीत है
निर्मल हो जीवन हमारे प्रभु जी
महिमा तुम्हारी हो
आराधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी जीवन से
उज्जवल मन हो दूर करो तुम
भर दो प्रम किरण से-2
सुन्दर पक्षी स्वरों में गाते हैं गीत तुमहारे
महिमा तुमहारी यह दशति सूरज चाँद सितारे
भक्ति ग्रहण हो पाप क्षमा कर
यह प्रार्थना है मन से आ
राधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी जीवन से
उज्जवल मन हो दूर करो तुम
भर दो प्रम किरण से-2