Aaya tu jag me ugiyala song lyrics – आया तू जग में , Hindi christian song lyics
आया तू जग में, उजियाला वन के
आजा तु दिल में मेरे- हाल्लेलूयय्ह
शम्मा जला दे, ज्योति चमका दे
दिल में प्रभु जी मेरे
1.प्यासी थी आत्मा मेरी, अंधेरे में डूबी थी
चमका जग का तारा जव, भाग्य खुला हमारा
तय मेरी प्रभु दुनिया का बचाने आ गया
2.बन्धन तोड़ा मौत का, आशा नई दे गया
मुझको कोई डर नहीं, दुनिया मेरा घर नहीं
मेरा राजा आयेगा, ले जाने को मुझको
- हर दम तुझे में भजें, भक्ति में तेरी करूँ
मेरे लिये मरा तू, मेरे लिये जिया तू
मेरे लिये तूने बलिदान दे दिया।