Aradhana ka hai ye Ghar song lyrics – आराधना का है ये घर

Aradhana ka hai ye Ghar song lyrics – आराधना का है ये घर

Verse 1:
आराधना का है ये घर
महिमा की है जगा
कांपे अँधेरा है जिधर
एलान हो तेरा जहाँ
Verse 2:
चंगाई का है ये घर
ईमान भरे दिलों की जगह
तुझ पर ही है मेरी नज़र
तेरा ही फैसला आखरी जहाँ
Chorus:
हो जिन्दा येशु नाम से
तू ज़िंदा येशु नाम से
चमत्कार का है ये घर
सब लाते है हम तेरे कदमों में
येशु तेरे नाम से
चमत्कार हो इधर
Verse 3:
पुनरुथान का है जोर
ज़िंदा है आज भी लहू तेरा
चारो तरफ है ये शोर
जयवंत हुआ है राजा येशुआ
Bridge:
तेरी बातों पर है यकीन
तेरे काम होते बेहतरीन
तेरे मन्सूबे अज़ीम मेरे लिए
नज़रें तुझ पर ही है लगी
बडता रहु तेरे करीब
तेरे मन्सूबे अज़ीम मेरे लिए

Scroll to Top