Ashkon me duba yeh jivan, khushiyo se bhar jayega (Hindi Christian Song)
अश्कों में डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा
जाते हैं हम ऐसा देश,
सब कुछ बदल जाएगा । (२)
भूखे न होंगे वहाँ,
प्यासे लबो के ना होंगे
उसकी प्रशंसा मैं करूँगी,
जीवन संवर जाएगा (२)
खुशियाँ है बाँकी जहाँ की,
एक दिन तमाम होगी (२)
जिसकी नजर है यीशु मसीह पर,
वो उसके संग जाएगा (२)