Skip to content

Bharpur Jivan Tere Liye भरपूर जीवन तेरे लिए Wilson George Hindi Christian Song

Bharpur Jivan Tere Liye भरपूर जीवन तेरे लिए Wilson George Hindi Christian Song


भरपूर जीवन तेरे लिए -2
यीशु लाया है तेरे लिए – 2
न होना तू निराश -2

1. जीवन से थक कर है क्यों उदास
यीशु है देता में आश

अनन्त जीवन तेरे लिए -2
यीशु लाया है तेरे लिए -2

2. खाली है जीवन तेरा हैं बेकरार
तरस खाता यीशु तुझ पर
करता है प्यार
झरनों सा जीवन तेरे लिए -2

3. यीशु बुलाता तुझको आ यीशु के पास
जीवन के जल से पीकर
बुझा अपनी प्यास
नदियों सा जीवन तेरे लिए

Trip.com WW