
Hindi Christian song || Hindi, Christian worship song|| Ministry of holy spirit Raipur,Raipur Church
—
प्रिय भाईयों और बहनों,
आज हम आराधना के विषय में बात करेंगे। आराधना का अर्थ है परमेश्वर के प्रति अपना प्रेम, समर्पण, और आदर व्यक्त करना। यह केवल गीत और प्रार्थना तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे हर विचार, वचन, और कर्म में परमेश्वर को महिमा देने की हमारी इच्छा है।
**यीशु मसीह की आराधना:**
यीशु मसीह ने हमें परमेश्वर के प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण दिया है। उन्होंने हमारे पापों के लिए अपना जीवन दिया ताकि हमें मोक्ष मिल सके। यीशु की आराधना में हमें उनके प्रेम, बलिदान, और शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।
**परमेश्वर की आराधना:**
परमेश्वर ने हमें अपनी अद्भुत सृष्टि में रखा है और हमें जीवन दिया है। हमारी आराधना में हमें परमेश्वर की महिमा, उनकी सृष्टि, और उनके अनुग्रह के लिए धन्यवाद देना चाहिए।
**पवित्र आत्मा की आराधना:**
पवित्र आत्मा हमें समझ, शक्ति, और मार्गदर्शन प्रदान करता है। आराधना में हमें पवित्र आत्मा की अगुवाई में चलने और उसकी संवेदनशीलता को अपनाने का प्रयास करना चाहिए।
**निष्कर्ष:**
प्रियजनों, आराधना केवल रविवार की सेवा तक सीमित नहीं है। यह हमारे जीवन का एक तरीका होना चाहिए – हर दिन, हर पल। जैसा कि रोमियों 12:1 में कहा गया है, “इसलिए मैं आपसे विनती करता हूँ, भाइयों, परमेश्वर की दयाओं के अनुसार, कि आप अपने शरीरों को जीवित, पवित्र, परमेश्वर को स्वीकार्य यज्ञ के रूप में अर्पित करें, जो आपकी आध्यात्मिक आराधना है।”
आइए हम अपने जीवन को परमेश्वर के लिए एक आराधना के रूप में जीने का संकल्प लें, और उसकी महिमा के लिए जीएं। आमेन।
—