Karun main aaradhana song lyrics

Karun main aaradhana song lyrics

करूं मैं आराधना, आराधना
करूं मैं आराधना, आराधना

देने को कुछ भी नहीं
मेरा तो है कुछ नहीं
आया हूं लेकर खाली हाथ
देता हूं खुद को मैं आज

सबकुछ तो तेरा ही हे
मेरा तो है कुछ नहीं
जो कुछ है सब है तेरा ही नाम
करता हूं मैं खुद को कुर्बान

सांसे जो तूने दी हैं
धड़कन जो तूने दी हैं
घुटनों पर मैं गिरकर कहूं
तेरे बिन मैं न जी सकू

सर मेरा झुकता हुआ
खुद को मैं देता हुआ
मुख के बल मैं गिर कर आज
कहता हूं यही बार बार

देने को कुछ भी नहीं
मेरा तो है कुछ नहीं
आया हूं लेकर खाली हाथ
देता हूं खुद को मैं आज

Scroll to Top