
Kaun jayega prabhu tu mujko song lyrics
कौन जाएगा ?
प्रभु तू मुझको भेज,
मैं जाऊँगा प्रभु तू मुझको भेज,
तू चाहे जहाँ।
1. बगैर कोई जाये वहाँ वे
कैसे लाए ईमान
बगैर लिए मेरा
नाम वे कैसे पाये नज़ात
2. खेत पक्क चुके, कौन जायेगा
चरवाहे बिना ये मेरी भेड़
भटक रही अनजान।
3. कौन मसीह के पीछे
अपना क्रूस उठाएगा,
हज़ारों लोगों को उसका वचन सुनाएगा।