Mere Pyare Prabhu || Song 3|| Pallavi Shradha || Francis of Assisi

Mere Pyare Prabhu || Song 3|| Pallavi Shradha || Francis of Assisi


Lyrics & Composition – Sr. Shashilata Lakra DSA
Vocal & Feat- Pallavi Shradha
Music & Video- Junul Studio Ranchi (8271409599)
Direction – Fr. Manoj
COPYRIGHT © TOR MEDIA RANCHI

मेरे प्यारे प्रभु
मुझको तेरी शांति का साधन बना दे
तेरी शांति का साधन
तेरी शांति का साधन बना

जहाँ नफरत की ज्वाला हो
वहाँ मैं प्रीति भर दूँ
हो जहाँ आघात वहाँ छमा भर दूँ
ऐसी कृपा मुझको दे प्रभु 2
बन जाये ये जीवन प्रभु का आँगन २

हो जहाँ शंका वहाँ विश्वास भर दूँ
जहाँ निराशा का अँधेरा हो
वहाँ आशा की ज्योति जगा दूँ
ऐसी कृपा मुझको दे प्रभु 2
बन जाये ये जीवन प्रभु का उपवन २

जहाँ उदासी की साया हो
वहाँ मैं ख़ुशी भर दूँ
हो जहाँ अंधकार वहाँ मैं ज्योति जला दूँ
ऐसी कृपा मुझको दे प्रभु 2
बन जाये ये जीवन प्रभु का समर्पण २

प्रभु में सदा हम जीतें रहें
अनंत जीवन पाने को
जहाँ बुराई का अँधेरा हो
वहाँ अच्छाई भर दूँ
ऐसी कृपा मुझको दे प्रभु
बन जाये ये जीवन प्रभु का धाम २

#hindichristiansong
#francissong
#hindifrancisasisisong
#pallavisjradha

Trip.com WW

Scroll to Top