Skip to content

Prarthna mei jo song lyrics – प्रार्थना में जो

Prarthna mei jo song lyrics – प्रार्थना में जो

प्रार्थना में जो कुछ मांगा
पूरा करो अरमान
सारी खताएं माना करूँ मैं
तेरा करूँ अब ध्यान
दिल में धीमी आवाज़ आई
अपने गुनाहों को मान
जान लिया मैंने आवाज उसकी
जिसका किया अपमान
प्रार्थना में…
ईमान लाये जिस पर मसीहा
आये तुम्हारे पास
माफ़ करो अब पाप हमारे
कर दो लहू से साफ़
प्रार्थना में…
जाना सभी को आखिर वहाँ है
होगा जहाँ इंसाफ़
धो दे दिलों को आज हमारे
कर दे लहू से साफ़
प्रार्थना में…