
Aradhana ka hai ye Ghar song lyrics – आराधना का है ये घर

Aradhana ka hai ye Ghar song lyrics – आराधना का है ये घर
Verse 1:
आराधना का है ये घर
महिमा की है जगा
कांपे अँधेरा है जिधर
एलान हो तेरा जहाँ
Verse 2:
चंगाई का है ये घर
ईमान भरे दिलों की जगह
तुझ पर ही है मेरी नज़र
तेरा ही फैसला आखरी जहाँ
Chorus:
हो जिन्दा येशु नाम से
तू ज़िंदा येशु नाम से
चमत्कार का है ये घर
सब लाते है हम तेरे कदमों में
येशु तेरे नाम से
चमत्कार हो इधर
Verse 3:
पुनरुथान का है जोर
ज़िंदा है आज भी लहू तेरा
चारो तरफ है ये शोर
जयवंत हुआ है राजा येशुआ
Bridge:
तेरी बातों पर है यकीन
तेरे काम होते बेहतरीन
तेरे मन्सूबे अज़ीम मेरे लिए
नज़रें तुझ पर ही है लगी
बडता रहु तेरे करीब
तेरे मन्सूबे अज़ीम मेरे लिए