दाऊद भी देखो यहोवा के आंगन में || NEW CHRISTIAN WORSHIP SONG – 2023 || LATEST WORSHIP HINDI SONG

दाऊद भी देखो यहोवा के आंगन में || NEW CHRISTIAN WORSHIP SONG – 2023 || LATEST WORSHIP HINDI SONG


Praise The Lord

दाऊद भी देखो यहोवा के आंगन में
Song Lyrics 👇👇👇

आवाज आसमां पे गूंज रही है ये
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा…२

१). दूतों ने मिलकर फिर एक
नया गीत ऊंचे सुरो में है गाया
वो ही नया गीत बनके मेरा मीत
मेरे लबों पे है आया…२

क्या साज वो बजाते है
और क्या उनको बजाने वाले है…१
तख़्त जलाली है, जिसका लगा…२
वो तू ही तो यहोवा…१

आवाज आसमां पे गूंज रही है ये
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा…२

२). दाऊद भी देखो यहोवा
के आंगन में, झूम झूम कर गाए
उसकी परस्तिश में ऐसा वो नाचे की
पाव भी थमने न पाएं…२

मैं भी दाऊद के जैसे गाऊंगा
मैं भी उसकी परस्तिश में नाचुंगा…१
मेरे लबों पे है जिसकी सना…२
वो तू ही तो यहोवा…१

आवाज आसमां पे गूंज रही है ये
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा…२

३). अद्भुत अनुग्रह हवाओ में फैला है
कैसा है अद्भुत नज़ारा
मूसा के पास देखो बैठा एलिशा
और यूसुफ है कितना प्यारा…२

जहां सजदो पे सजदे होते है
सब घुटने जहां पर झुकते है…१
जिसकी महोब्बत में दिल मेरा डूबा…२
वो तू ही तो यहोवा…१

आवाज आसमां पे गूंज रही है ये
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा…२

पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा…२

**********

हे धर्मियों यहोवा के कारण
आनन्दित हो;
और जिस पवित्र नाम से
उसका स्मरण होता है, उसका धन्यवाद करो
( भजन संहिता ९७:१२ )

____________________

आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु
मेरी बातें कभी न टलेंगी
( लूका २१:३३ )

____________________

उठ, प्रकाशमान हो;
क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है,
और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है।
( यशायाह ६०:१ )

____________________
____________________
____________________

Trip.com WW

Scroll to Top